साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस महाप्रबंधक से की शिकायत, भ्रष्टाचार में लिप्त सोमेश्वर नारायण पाठक को समयपाल कार्यालय से हटाया जाये और बरतराई खान प्रबंधक को अन्यत्र ट्रांसफर किया जाए

जमुना कोतमा। साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष रमेश कुमार जमुना कोतमा क्षेत्र और महा मंत्री संजय कुमार पटेल ने
महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र के पास बरतराई कॉलरी में कार्यरत सोमेश्वर नारायण पाठक, पद-क्लर्क रोड 2 के द्वारा वेतन भुगतान में किये जा रहे भ्रष्टाचार के द्वारा कंपनी को लाखो रूपये का चूना लगाने एवं प्रबंधक बरतराई कॉलरी द्वारा इसे शह देने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज कराई गईअध्यक्ष जी ने बताया कि सोमेश्वर नारायण पाठक, पद-वलर्क रोड 2 को बरतराई कॉलरी में समयपाल बनाया गया है तब से ही इनके द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने, भुगतान करने में भारी अनियमितता की जा रही है। जिससे कंपनी को लाखो रूपये का चूना लगाया जा रहा है, जो लगातार जारी है। कई शिकायतें करने के बाद भी प्रबंधक, बरतराई कॉलरी के द्वारा अनसुना कर दिया गया है एवं शिकायतकर्ता को ही डांटकर भगा दिया जाता है।
शिकायत की प्रमुख बिंदु
सोमेश्वर नारायण पाठक के द्वारा अपने कुछ खास कर्मचारियों की उपस्थिति पैसे लेकर बनाई जा रही है जैसे भी दीपनारायण शुक्ला, सूर्यभान यादव, रामदुलारे इत्यादि और भी कई कर्मचारी जिनकी उपस्थिति कई बार पकड़ाई गई है एवं कई हाजिरी नही पकड़ाई है। ये जब हाजिरी बनवाते है तो सी/डी फॉर्म रजिस्टर (उपस्थिति रजिस्टर) में तो बनाते ही है साथ ही लैम्परूम में कार्यरत कर्मचारी को दबाव देते हुये फर्जी हाजिरी लगवा लेते हैं एवं इसी प्रकार कई हाजिरी इनके द्वारा फर्जी लगाई गई है।
सोनेश्वर पाठक को प्रबंधक, बरतराई कॉलरी द्वारा पूरे तरीके से छूट दी गई है कि जो करना है करें। इसी कारण रात्रि पाली में इनके द्वारा समयपाल कार्यालय में मादक द्रव्य का सेवन करने की सूचना प्राप्त हुई है। सोमेश्वर पाठक पूर्व में जमुना यूजीआरओ में कार्यरत थें इनकी कार्यप्रणाली सदैव विवादास्पद रही है। फर्जी हाजिरी लगाकर, रविवारीय ड्यूिटी के बदले भी इनके द्वारा पैसा लेकर भ्रष्टाचार किया जाता था एवं कई ठेकेदारी कार्यों में संलिप्त होकर लाखों रूपये का गबन भी किया गया है। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रबंधन, बरतराई कॉलरी द्वारा इन्हें समयपाल जैसे सेंसेटिव पद पर देकर भ्रष्टाचार का पूर्ण समर्थन किया गया है
खान प्रबंधक, बरतराई कॉलरी के द्वारा सोमेश्वर पाठक को अवकाश विभाग/ सैप बिलिंग विभाग को देने हेतु भरपूर कोशिश की जा रही है जिससे इनके पसंदीदी श्रमसंघ को फायदा पहुंचाया जा सकें। सोमेश्वर पाठक के द्वारा कई बार प्रबंधक के समक्ष ही अजीत सिहं को धमकी दी गई एवं अनर्गल बांते की गई किंतु प्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। अपुति अजीत सिंह, यरि. डाटा इंट्री ऑपरेटर, जो वेतन भुगतान पूर्ण समर्पित होकर कार्य करते हैं, को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें स्थायी आदेशों की किसी भी धारा का जिक्र नहीं किया गया है एवं जल्दबाजी में आदेश निकाल दिया गया है। खान प्रबंधक, बरतराई कॉलरी कार्य प्रणाली भी संदिग्ध है।
श्रमसंघ आपसे मांग करती है कि सोमेश्वर नारायण पाठक के द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार को रोकने हेतु इन्हें समयपाल कार्यालय से हटायें जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें एवं इनके साथ संलिप्त खान प्रबंधक, बरतराई कॉलरी को बरतराई कॉलरी से अन्यत्र स्थानांतरण करें अन्यथा बरतराई कॉलरी एक भ्रष्टाचार का केन्द्र बन जायेगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो इंटक श्रमसंघ को मजबूरन खदानों में धरना प्रदर्शन, आंदोलन। काम रोको। चक्का जाम इत्यादि कार्यवाहियों करनी होगी, उपजे किसी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों हेतु प्रबंधन जिम्मेदार होगी।