BALODABAZAR NEWS:सावरा बस्ती में किया गया विशेष शिविर का अयोजन,जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आयुष्मान कार्ड बनाएं गए,स्वास्थ्य शिविर से एक सौ से अधिक लोग हुए लाभांवित
रौनक साहू
BALODABAZAR NEWS:कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर शहर के नजदीक स्थित सांवरा बस्ती में विभिन्न विभागों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आयुष्मान कार्ड तक बनाएं गया। इसके साथ है विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 116 लोग लाभान्वित हुए है।
स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर में 52 व्यक्तियों का सिकलिंग टेस्ट,6 का आंख टेस्ट,18 मलेरिया, आरबीएस 20, ब्लड प्रेशर 21 जांच करते हुए 22 लोगो का आयुषमान कार्ड बनाया गया। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा 130 लोगो का जन्म प्रमाण पत्र हेतु फार्म भरवाया गया है। जिसे आने वाले दिनों में सभी आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।