सभी उपार्जन केंद्रों मे सुव्यवस्थित धान खरीदी जल्द शुरू कराएं -कलेक्टर
(रौनक साहू)
अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक मे विभागीय कार्यो की समीक्षा की उन्होंने 15 नवंबरसे शुरू हुए समर्थन मूल्य मे धान खरीदी की समीक्षा करते हुए जिन उपार्जन केंद्रों मे अब तक खरीदी शुरू नहीं हुई है वहां भी सुव्यवस्थित धान खरीदी जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखें। व्यापारियों के द्वारा धान पलटी का कोई प्रकरण नहीं बनना चाहिए। खरीदी केंद्रों मे एक भी दाना अवैध धान न आये। शिकायत मिलने पर सबंधित समिति प्रबंधक एवं मण्डी सचिव पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार केवल वास्तविक किसानों का ही धान खरीदी होगी। किसान पोर्टल मे पंजीयन के लिये छूटे हुए किसानों का 25 नवम्बर तक पंजीयन कराने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने उपार्जन केन्द्रवार लगाए गए नोडल अधिकारियों को मुस्तैदी से जांच करने तथा प्रत्येक शनिवार को केन्द्र मे उपस्थि होकर धान खरीदी की व्यवस्था, बरदानो की उपलब्धता, स्टैंकिंग, कैप सहित चेक लिस्ट के अनुसार पूरी जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा करते हुए एक साल, दो साल और 5 साल तक लंबित प्राकरणो का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। तहसील और एसडीएम को नियमित कोर्ट लेने कहा। उन्होंने जेम पोर्टल पर शासकीय खरीदी मे सतर्कता बरतने जिला समिति के अनुमोदन पश्चात ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन,कलेक्टर जनदर्शन शिकायत शाखा से सम्बधित लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिये।
बैठक मे अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीई ओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




