PAMGARH NEWS:कोसला हाई स्कूल मे परीक्षा पे चर्चा मे सम्मिलित हुए छात्र पंकज कुर्रे

पंकज कुर्रे/संवाददाता
PAMGARH NEWS: शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का आयोजन हायर सेकंडरी स्कूल कोसला में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया।परीक्षा पे चर्चा के 7 वें संस्करण मे 11 बजे पीएम मोदी ने छात्र/छात्राओं ,शिक्षको,एवम अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बात की परीक्षा में क्या क्या परेशानी आती है उससे कैसे निकले आदि पर प्रधानमंत्री ने बच्चो से सीधे बात करके चर्चा की।

उनके प्रश्नों का जवाब दिया।हर साल बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री का यह प्रोग्राम बच्चो के लिए होता है ,क्योकि बच्चे देश का भविष्य हैं तो उनके कन्फ्यूजन को हटाना बहुत ही जरूरी है। जिससे बच्चे बिना भय के एक उत्सव के रूप में परीक्षा दे सकें और अच्छा नम्बर बोर्ड परीक्षा में प्राप्त कर सकें।
इस कार्यक्रम में ग्राम के सम्माननीय नागरिक,व्यास नारायण वर्मा,गौरव तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य बी पी एस बंजारे, सीमा वानी, सुमन लता यादव,प्रियंका थवाईत,शैलेष रवानी,डी दिनकर,शांतनु श्रीवास,पी के दिव्य,लक्ष्मण यादव,शैलेन्द्र श्रीवास,आदि सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।