भारतीय विद्या मंदिर स्कूल लगरा पामगढ़ के छात्र कर रहे है राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव में जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिनिधित्व

(पंकज कुर्रे )

जांजगीर-चांपा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं चतुर्थ चरण/हीरक पंख जांच शिविर का आयोजन नवीन संगीत महाविद्यालय परिसर (साइंस कॉलेज मैदान), सरकंडा, बिलासपुर में किया जा रहा है।

 

इस आयोजन में जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव एवं डीईओ/पदेन जिला कमिश्नर ए.के. भारद्वाज के नेतृत्व में जांजगीर-चांपा जिले से कुल 8 प्रतिभागियों का चयन कब बुलबुल उत्सव के लिए हुआ है, जो पूरे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

चयनित प्रतिभागी —

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बलौदा

 • कु. रिया कुम्हार

 • कु. अनामिका बंजारे

 • व्यास नारायण पटेल

 • राहुल पटेल

 

भारतीय विद्या मंदिर, लगरा (पामगढ़)

 • आयुष कुमार वानी

 • अभय खुंटे

 • डिम्पल कुर्रे

 • स्वाति साहू

 

 दल प्रभारी —

 • श्रीमती विमला साहू, फ्लॉक लीडर भारतीय विद्या मंदिर लगरा 

 • बेबी ख्याति सोनी, सह प्रभारी एवं एडवांस गाइड कैप्टन (स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बलौदा)

 

इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक जी. आर. पटेल सर साथ में प्राचार्य बी. के. टंडन सर एवं समस्त विद्यालय परिवार ने दी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना साथ में जिले के स्काउटिंग पदाधिकारियों ने दी बधाई।

इन्हें भी पढ़े