छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के छात्रों ने नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 22/11/2025 को नशा मुक्त अभियान के तहत नशा मुक्त भारत बनाने के लिए एक प्रयास किया गया, यह कार्यक्रम सम्मानीय डी. के. सुमन सर प्राचार्य विद्यालय के विशेष पहल पर विद्यालय प्रांगण से आयोजित हुआ।
यह रैली जांजगीर चांपा रोड से छात्र/ छात्राओं के नारों से गुंजती हुई स्व. श्री बहरी चौक से होते हुए तहसील एवं नगर पंचायत परी सर पहुंची बच्चों द्वारा उत्तसाह पूर्वक नारा लगाते हुए विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर चौक पहुंची समस्त नगरवासियों से विनम्रतापूर्वक नारों के माध्यम से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील करते हुए अपने विद्यालय की ओर रवाना हुआ।
अंत में समस्त छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने नशा मुक्ति की सपथ ली इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक/शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं छात्र /छात्राओं का महत्वपूर्ण रहा रैली के सफल आयोजन हेतु संस्थान के संचालकों ने अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित किया।



