थाना पामगढ क्षेत्र के ग्राम चंण्डीपारा में लोहे का धारदार चाकू एवं लोहे का एयरगन बंदूक लहराने वाले 2 लोगो को पकड़ने में मिली सफलता, थाना पामगढ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। थाना पामगढ क्षेत्र के ग्राम चंण्डीपारा में लोहे का धारदार चाकू एवं लोहे का एयरगन बंदूक लहराने वाले 02 लोगो को पकड़ने में मिली सफलता थाना पामगढ पुलिस की त्वरित कार्यवाही पामगढ़ पुलिस आरोपियों के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू एवं लोहे का बंदूक (एयरगन) को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी नाम गोविंदा बंजारे पिता पवन बंजारे उम्र 28 साल निवासी पामगढ थाना पामगढ, अमन खन्ना पिता प्रमोद खन्ना उम्र 23 साल निवासी चंण्डीपारा थाना पामगढ जिन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसडीओपी अकलतरा प्रदीप सोरी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 30.01.2025 को मुखबिर सूचना मिला कि थाना पामगढ क्षेत्र के ग्राम चंण्डीपारा नहर मुहल्ला मे 02 लोग लोहे का धारदार चाकू एवं लोहे का बंदूक (एयरगन) को लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर 02 आरोपी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से लोहे का धारदार चाकू एवं लोहे का एयरगन बंदूक बरामद किया जाकर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबध कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन सारथी थाना प्रभारी पामगढ, सउनि संतोष बंजारे, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, राघवेंद्र लहरे, भुवनेश्वर पटेल का सराहनीय योगदान रहा।









