बी आर कर्ष हॉस्पिटल पामगढ़ में 50 वर्षीय महिला के हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया 

(पंकज कुर्रे)

PAMGARH । बी आर कर्ष मल्टीस्पेशलिटी एवं ट्रामा सेंटर पामगढ़ में एक 50 वर्षीय महिला के हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया । 50 वर्षीय महिला जो कूल्हे के दर्द से काफी सालों से परेशान थी। जिससे मरीज को चलने फिरते उठने बैठने में काफी समस्या थी। जिससे मरीज के बाय कूल्हे की हड्डी घिस गई थी। जिसका सफल ऑपरेशन हॉस्पिटल के

डॉ नरेंद्र कुमार कर्ष (Dr. Narendra Kumar Karsh) (हड्डी रोग विशेषज) एवं डॉ बी के साहू व हॉस्पिटल टीम ने किया । इस दौरान डॉ नरेंद्र कुमार कर्ष  (Dr.Narendra Kumar Karsh) ने बताया कि पामगढ़ अंचल में नगर पंचायत बनने के बाद पहला हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी का सफल ऑपरेशन किया गया है ।

इन्हें भी पढ़े