सुदीप नवदीप मानिकपुरी बनाये गए नपा कसडोल के निर्विरोध उपाध्यक्ष, एसडीएम ने किया घोषणा

(मानस साहू)

KASDOL। आज नगर पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ समारोह होने के बाद नगर पंचायत (Nagar Panchayat) परिसर में उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित वार्ड नं 14 के पार्षद सुदीप नवदीप मानिकपुरी (Sudeep Navdeep Manikpuri) को निर्विरोध उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया। कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामरतन दुबे ( Ramratan Dubey) ने सुदीप को सर्टिफिकेट देकर घोषणा कर दिया है।