सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम खपराडीह में जुआ खेलने वाले 06 आरोपी को किया गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)

सुहेला। ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना सुहेला पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 11.11.2024 को थाना सुहेला की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम खपराडीह में रात्रि के समय जुआ खेलते हुए 06 आरोपी जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी ₹8380 जप्त किया गया। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना सुहेला में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों के नाम…

1. पिंटू सिंह अमित 34 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर बिहार

2. राजेश गिरी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा

3. बृजमोहन यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पड़कीडीह थाना सुहेला

4. सोनू दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भद्रापाली थाना सिटी कोतवाली

5. अनिल केंवट उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम दर्री थाना दर्री जिला कोरबा

6. अभय कुमार पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटहरकला थाना धूरकी जिला गढ़वा झारखंड

इन्हें भी पढ़े