Suicide : कैदी ने जेल में की आत्महत्या, बाथरूम में फांसी लगाकर दे दी जान

Suicide News : मध्यप्रदेश के बैतूल के जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपी दुराचार और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि विचाराधीन कैदी गोलू उर्फ गोटू उर्फ संदीप पिता कामिलाल सेमरे उम्र 28 साल निवासी खडग़ड़ थाना आठनेर बैरक नंबर 2 में बंद था। रात में उसने बाथरूम में धोती के कपड़े से फांसी लगा ली। मृतक पर अपराध क्रमांक 320/23 धारा 366, 376(1)(2)(3) और 506 के तहत आठनेर थाना में मामला दर्ज था। संदीप डेढ़ साल से फरार था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 18 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।

नाबालिग से दुराचार का था आरोप 

बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार महाराष्ट्र के चांदूर बाजार में रहता है। मृतक मजदूरी करता था। उस पर नाबालिग से दुराचार करने का आरोप लगा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है फिलहाल अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसके चलते विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि 19 दिसंबर को कैदी से उसकी पत्नी मिलने आई थी। तब से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। उसकी पत्नी ने उससे तीन बार टेलीफोन पर भी बात भी की थी।