Suicide : पारिवारिक कलह से परेशान कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव

बिलासपुर : तखतपुर नगर में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 9 में ताम्रकार ज्वेलर्स के सामने निवास करने वाले कपड़ा व्यापारी पवन गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार, सुबह जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जब रोशनदान से झांककर देखा गया तो पवन गुप्ता फांसी के फंदे पर झूलते मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले पवन गुप्ता का पत्नी से तलाक हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।