1 फरवरी को कोसला में महिला कमांडो का सम्मान करेंगे पुलिस अधीक्षक
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला धाम में 1 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 02 बजे ‘महिला कमांडो’ का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। गांव में शराबबंदी के उद्देश्य से विगत तीन माह पूर्व महिला कमांडो का गठन किया गया है। 51 सदस्यीय महिला कमांडो की टीम हर शाम गांव के गली मौहल्ले में जाकर निगरानी करती हैं।
महिला कमांडो के सम्मान में जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। साथ ही पामगढ़ थाने पुलिस स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया है। शराब बंदी अभियान को लेकर गंभीर हैं विजय पाण्डेय।
पुलिस अधीक्षक जिले में शराबबंदी अभियान को लेकर काफी चर्चित हैं, उनके द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले विक्रेताओं को शराब बिक्री बंद करवा कर व्यवसाई प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है जिससे कि वे सभी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर समाज में शांति और सुरक्षा, खुशहाली में अपनी सहभागिता निभा सकें।
:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें – 7240976439









