जांजगीर-चांपा में पुलिस अधीक्षक का दौरा: स्वच्छता से नशा मुक्ति तक

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर चांपा / पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा पुलिस और आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय एवं विश्वास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक को सुबह  कलेक्टर जांजगीर चांपा जन्मेजय महोबे के साथ शिवरीनारायण पहुंचकर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और शिवरीनारायण नदी घाट की साफ सफाई को लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। SP ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है।

इसके बाद थाना पामगढ़ क्षेत्र के चंडीपारा पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर महिला कमांडो का गठन किया गया बाद तूफानी दौरा के दौरान ग्राम कुरियारी पहुंचकर नशामुक्ति सायबर जागरूकता कार्यक्रम बाद इसी कड़ी में लगातार बलौदा क्षेत्र के जूनाडीह एवं पंतोरा  पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, सुरक्षा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर पुलिस पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को कानून -व्यवस्था, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नागरिकों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस और जनता मिलकर अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। SP ने सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

उपरोक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पामगढ़ निरीक्षक सावन सारथी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े