स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

(रौनक साहू)

कसडोल। विद्यालय में एक वर्ष की पढ़ाई के बाद अब नतीजे घोषित किये गए है, आपको बता दे कि नगर पंचायत कसडोल में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट गुरू घासीदास अंग्रेजी एंव हिंदी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने मां सरस्वती पूजा पश्चात् कार्यक्रम की शुभांरभ किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत अभिवादन किया। इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया।

जिसमें कक्षा कक्षा पहली प्रथम दीपशिखा 97.7%, द्वितीय यूथिका 97.5%, तृतीय शिवन्या 95.6%, कक्षा दूसरी में प्रथम सुनिधि निषाद 98.66%, द्वितीय घनादित्य पैकरा 96.95%, तृतीय आयुष कुमार साहू, कक्षा तीसरी में प्रथम पीहुल 95.85% वाशु और पूर्वेश 95%, मानवी 90%, चौथी में प्रथम आयुष कुमार साहू 97%, द्वितीय भूमि साहू 65.28%, दीपेश कुमार बघेल 95.57%, कक्षा पांचवी में प्रथम हर्ष कुमार यादव 97.57%, द्वितीय रीदविका वर्मा 94.42, तृतीय ऐश्वर्या चेलक 90, कक्षा छठवीं A प्रथम त्रिवेणी साहू 92%, द्वितीय जतिन साहू 91%, तृतीय वोशी चंद्राकर 90%, कक्षा छठवीं B प्रथम लीशा साहू 94.23%, द्वितीय विभा खण्डेकर, आभा गुप्ता 92% तृतीय सौम्या साहू 88.09%, कक्षा सातवी में प्रथम दृष्टि साहू 99%, द्वितीय कल्पना कैवर्त्य 97.3%, श्रृष्टि कैवर्त्त 96%, कक्षा आठवीं प्रथम भूमि साहू 95.5%, द्वितीय माधवी पटेल 95.1%, तृतीय जयश्री खण्डेकर 91.66% इसी तरह से कक्षा नौवीं का औसत परिणाम 60% कक्षा 11वी का औसत परिणाम 69.7% आया। कक्षा नवमी A प्रथम जया देवांगन 92.5%, द्वितीय अदिति श्रीवास 92%, तृतीय ज्योति देवांगन 91.66% कक्षा नवमी B प्रथम ओशिका जायसवाल 93.33%, द्वितीय तनीषा 91%, तृतीय कृतिका 88.33% कक्षा ग्यारहवीं, प्रथम लक्ष्मी पैकरा 89%, द्वितीय ख़ुशी चौधरी 86%, तृतीय निरुपमा चौहान 85% साथ ही हिंदी माध्यम का परिणाम इस प्रकार रहा। कक्षा नवमी A प्रथम खुशबु 93.83%, प्रीति शर्मा 93.83%, द्वितीय अंजलि 91%, तृतीय करिश्मा 85.86% ग्यारहवीं, प्रथम हिमेश 92.4%, द्वितीय कौशिल्या 83.4%, तृतीय विजयलक्ष्मी 81.6% औसत परिणाम नवमी 55.92% एवं ग्यारहवीं 75.86% रहा।

परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद बच्चो के मनोबल बढ़ाने हेतु प्राचार्य के द्वारा बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि विद्यार्थी को निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए और कठिन परिश्रम करने को कहा साथ ही उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले सभी बच्चो को सम्मानित किए और भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाए दिए।

साथ ही पालको को बच्चों के साथ अधिक समय बिताने को कहा ताकि उनमे संस्कार के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़े और अच्छा परिणाम लाकर नाम रोशन करे। इस अवसर पर विद्यालय में सेल्फी जोन भी बनाया गया।

जिसमें सभी बच्चो के द्वारा उत्साहित होकर इसका लाभ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य और समस्त शिक्षको की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्हें भी पढ़े