ग्राम पंचायत बांसउरकुली में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण-समारोह संपन्न

(मदन खाण्डेकर)

बिलाईगढ। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ से लगे ग्राम पंचायत बांसउरकुली में 3 मार्च 2025 सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से पंचायत सचिवालय भवन बांसउरकुली नव -निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रथम सम्मिलन रखा गया। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत सचिव- टीका राम श्रीवास के द्वारा संविधान का शपथ दिलाया गया। सभी पंचों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये,प्रथम सम्मिलन शपथग्रहण समारोह में ग्राम की मुख्या सरपंच  हेमीन बाई की उपस्थिति प्रमुख रही।जहा कार्यक्रम के शुभारंभ के पहले महापुरुषों की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माल्यार्पण करते हुए किये गये तत्पश्चात अतिथियों जनप्रतिनिधियों स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत किए गए ।जहा कार्यक्रम में सरपंच हेमीन बाई वार्ड क्रमांक 01से तुक राम साहू,वार्ड क्रमांक 02 से  लता ठाकुर,वार्ड क्रमांक 03 से  भगवती पटेल,वार्ड क्रमांक 04 से  जानकी पटेल,वार्ड क्रमांक 05 से कुमारी खड़िया,वार्ड क्रमांक 06 से अहिल यादव,वार्ड क्रमांक 07 से राम प्रसाद केवट,वार्ड क्रमांक 08 से फूल बाई यादव,वार्ड क्रमांक 09 से  कौशिल्या राठीया,वार्ड क्रमांक 10 से राम कला,एवं वार्ड क्रमांक 11 से  पिंगला बाई सरगम ने शपथग्रहण किये।जहां कार्यक्रम में परमेश्वर ध्रुव,अमित पटेल,रामा अवतार,सुनील यादव,धनसाय,रामलाल सूर्यवंशी,राम किशन,गोपी किशन एवं कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्ध गणमान्य लोग एवं दर्जनों ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।