अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेल्फी विथ मदर कॉन्टेस्ट में ले हिस्सा, सेल्फी लेकर जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल को करें टैग

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर-चांपा।  (International Women’s Day) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेल्फी विथ मदर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि कॉन्टेस्ट अंतर्गत अपनी मां के साथ सेल्फी व फोटो अपने (social media) सोशल मीडिया अकाउंट में रुेमसपिमूपजीउवजीमत हैसटैग के साथ जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक (@janjgirdist), एक्स (ट्विटर) (@janjgirdist) और इंस्टाग्राम (@janjgirdistt) को टैग करते हुए 07 मार्च शाम 05 बजे तक पोस्ट कर सकते है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को सम्मानित किया जायेगा।

इन्हें भी पढ़े