साहू समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान

(नीलकमल आजाद)
संडी बंगला। पलारी विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम कोनारी में सदगुरु कबीर साहेब सत्संग समिति द्वारा साहू समाज के द्वारा कोनारी परिक्षेत्र के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम कबीर संस्थान प्रांगण कोनारी में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कसडोल विधायक संदीप साहू उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुर्रे जिला कांग्रेस महामंत्री गोपी साहू तहसील अध्यक्ष रोहित साहू यशवंत बाधे नीलकमल आजाद लेखराम गनहरे जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू सरपंच भगवती साहू बृज मोहन साहू लक्ष्मी साहू राजेन्द्र साहू नेतराम साहू थनवार साहू लक्ष मीणा साहू उप सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे । सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ कबीर साहेब जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र सम्मान राशि देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए। विधायक संदीप साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये पल साहू समाज के लिए गौरव का पल है । सदगुरु कबीर साहेब सतसंग समिति संस्थान कोनारी परिक्षेत्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । साथ ही हमारे कोनारी परिक्षेत्र के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। मैं आशा करता हूं कि आप सभी और अधिक मेहनत कर जिले का नाम रोशन करेंगे। साहू ने बताया कि लगातार जिले में साहू समाज के द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत एक छोटा सा प्रयास कर बच्चों को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया है। ताकि आने वाले समय में बच्चे और भी मेहनत करें और अपने माता पिता के साथ पूरे जिले व समाज का नाम रोशन करें । इस प्रतिभावान सम्मान समारोह में 50से अधिक छात्र-छात्राओं का विधायक कसडोल के द्वारा सम्मान किया गया है।। गोपी साहू व रोहित साहू द्वारा भी मंच को संबोधित किया गया कार्यक्रम में कोनारी सदगुरुकबीर सतसंग समिति पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व भारी संख्या महिलाएं पुरुष,उपस्थित रहे।