शिक्षक चन्द्रकुमार को उत्कृष्ट प्रधान पाठक का मिला सम्मान

(मानस साहू)

KASDOL । मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 2024 का सम्मान कसडोल ब्लाक के प्राथमिक शाला भाठापारा, बैजनाथ के प्रधान पाठक चन्द्रकुमार साहू  (Principal Reader Chandrakumar Sahu) को दिया गया। आपको बता दे कि बीते दिवस बलौदाबाजार आडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Chief Guest Revenue Minister Tankaram Verma) द्वारा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं जिलाशिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, सहायक संचालक बी आर पटेल व जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि चन्द्रकुमार साहू विकासखंड कसडोल के ग्राम बैजनाथ के निवासी है जो सामाजिक, धार्मिक कार्य में उत्कृष्ट सेवा देते आ रहे है उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है, समय और अपने कर्तब्य के प्रति समर्पित शिक्षक चन्द्रकुमार साहू  (Teacher Chandrakumar Sahu) को उन्होंने प्रधान पाठक के सम्मान से सम्मानित किये जाने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल अरविंद ध्रुव, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन, बीआर.सी.सी. नीलमणी साहू, संकुल प्राचार्य खैरा (क) प्रदीप कुमार जांगडे, संकुल समन्वयक नरेन्द्रकुमार देवांगन, सहायक शिक्षक दाताराम साहू, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदस्यगण संकुल के सभी शिक्षकगण व इस्टमित्रों तथा शुभचिंतकों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।

इन्हें भी पढ़े