पीएमश्री विद्यालय डोंगरीपारा में शिक्षक पालक बैठक का हुआ आयोजन

(मानस साहू)
कसडोल। जिला परियोजना समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार पीएमश्री विद्यालय डोंगरीपारा भानपुर, संकुल केंद्र थरगांव में शुक्रवार को विद्यालय स्तर पर मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन रखा गया था। जिसमे पालको के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चों के प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावना का आंकलनकर पालको के साथ समन्वय बनाते हुए संयुक्त रुप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु नई शिक्षा नीति 2020 के मंशा अनुरूप विद्यालयो में शासकीय विद्यालयो मे नियमित रूप में कराए जाने का निर्णय लिया है। विद्यालय के प्रधान पाठक हीरा लाल साहू ने सभी पालको को इनके उद्देश्यों को बताया जिनमे बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयो एवम पालको के मध्य समन्वय स्थापित करना है साथ ही बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधि से पालक एवम शिक्षक दोनों ही अवगत हो । जिसमे बच्चों को सतत प्रेरणा एवम सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।
शिक्षक एवं पालको मे संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहोल बन सके। और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट को रोकने के लिये पालको की भूमिका को भी सुनिश्चित किया जा सके ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक शिक्षक ललित साहू ने पालको को बैठक के एजेंडे को चर्चा करते हुए बताया कि –बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण हेतु घर मे पढ़ाई का कोना या निश्चित स्थान तय करना है।
पालको को अपने बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जाना होगा इसके लिए पालको को भी ध्यान रखना होगा।
बच्चे जब विद्यालय से घर पहुँचते है तब बच्चे ने स्कूल में क्या सीखा और क्या पड़ा इसके बारे मेजरूर पूछे ।
सभी बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना स्थान में आकर बोलने का अवसर प्रदान किया जाना है ताकि बच्चा बेझिझक बोल सके । और बच्चों की अकादमिक प्रगति एवम परीक्षा के बारे में बताया साथ ही बस्ता रहित शनिवार को कबाड़ से जुगाड़, जल बचाओ, धरती बचाओ, ऊर्जा सरंक्षण , पेड़ पौधे का सरंक्षण ,करना नैतिक शिक्षा की जानकारी, योगा एवम शारीरिक क्रियाएं स्व्च्छता पर विशेष ध्यान, साफ सफाई ,किचन गार्डन, खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना बस्ता के स्कूल दिवस में दिया जाएगा
समय समय पर आयु/ कक्षा अनुरूप स्याष्टय परीक्षण एवम पोषण किया जाता रहेगा ,जिसमे पालको की सहयोग भी जरूरी है ।इस संबंध में पालको को पूर्ण रूप से जानकारी भी प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक गण सभी पालकगण जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।