शिक्षिका संध्या पैकरा को नवाचारी गतिविधियों पर आधारित पुस्तक उदीम पर सम्मानित किया गया

(नीलकमल पलारी)
छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों के 36 सक्रिय और नवाचारी शिक्षकों की शैक्षिक गतिविधि आधारित नवाचारी क्रियाकलापों की पुस्तक उदीम सीखने सिखाने का एक प्रयास का विमोचन व लेखक शिक्षकों का सम्मान 13 जून दिन शुक्रवार को वृंदावन हॉल रायपुर में पूर्व सांसद व विधायक रायपुर दक्षिण सुनील सोनी के कर कमलो से हुआ। कार्यक्रम में शिक्षिका संध्या पैकरा को अपने नवाचारी गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया।पुस्तक के संयोजक लोकेश कुमार वर्मा संपादक भारती वर्मा व सह संपादक सईदा खान सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षकों को
संबोधित करते हुए विधायक सुनील सोनी ने कहा कि शिक्षक वंदनीय है। शिक्षको की नवाचारी गतिविधि-की सराहना करता हुं साथ ही सभी शिक्षकों को बधाई दिए। नवाचारी गतिविधि आधारित पुस्तक उदिम में सभी स्तर के बच्चों के लिए रोचक तरीके से गतिविधियों को शामिल किया गया है। लेखक मंडल में अर्चना साहू, संध्या पैकरा, कविता सरसीहा, बिंदु वर्मा, शीतल बैस, ऋतु वर्मा, नीतिका जेकब, बाला गुप्ता, मोनू गुप्ता, सुनीता शर्मा, निहारिका तिवारी, सुचा बाला, संतोषी डडसेना, महादेव जायसवाल, सुनील मिश्रा उमा शंकर साहू, मुकेश रैकवार, खोमन सिन्हा, शामिल है। पलारी के श्रीमती संध्या पैकरा जी सहायक शिक्षक lb शास प्राथ शाला दतान को इस उपलब्धि के लिए ब्लॉक अध्यक्ष लोचन प्रसाद बांधे व दयाराम ध्रुव एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक व समग्र शिक्षक फेडरेशन ने दिया बधाई व शुभकामनायें!