ग्राम पंचायत भिलौनी एवं परिवर्तन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम पंचायत भिलौनी एवं परिवर्तन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शिक्षक एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का सफल आयोजन बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भिलौनी के अंतर्गत कार्यरत समस्त शासकीय एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 1ली से 5वीं तक के टॉपर्स विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, शील्ड, कॉपी एवं पेन प्रदान किए गए। कक्षा 6 ठीं से 12वीं तक के टॉपर्स विद्यार्थियों को उपरोक्त पुरस्कारों के साथ-साथ भारतीय संविधान की प्रति भेंट की गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इंदु बंजारे पूर्व विधायक, पामगढ़ उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में जागेश्वर बर्मन, जनपद सदस्य (सभापति) पामगढ़ ग्राम सरपंच श्रीमती रजनी त्रिलोकी कांत
उपसरपंच , रामखिलावन दिनकर ग्राम सचिव , एवं पंचायत प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भिलौनी के सभी स्कूलों के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान परिवर्तन ग्रुप भिलौनी के सदस्य श्री राजेश बर्मन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, लक्ष्य-निर्धारण एवं नियमित अध्ययन के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि “बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अनुशासित रहना होगा, समय का सदुपयोग करना होगा और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में निरंतर प्रयास करना होगा। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा संघर्ष एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाकर समाज को नई दिशा दी। साथ ही, उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के योगदान को याद करते हुए कहा कि यदि उस दौर में समाज सुधारक शिक्षा के लिए संघर्ष न करते, तो आज भी समाज शिक्षा से वंचित रह जाता।
विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर ही हम सब गाँव और समाज में वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव एवं बघेल सर के द्वारा किया गया l