शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्था ने किया सम्मानित
मानस साहू
कसडोल। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कसडोल के तत्वाधान मे शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम बीते दिवस कसडोल मे आयोजित किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर भ्राता रमाकान्त मनहर सेवानिवृत शिक्षक कसडोल के साथ ही भोगसिंग पैकरा, जयलाल मिश्रा प्राचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर कसडोल वर्षा शर्मा, इंदिरा गौरहा स्कूल, चौहान सर, विनोद कुमार चेलक शामिल रहें। 
इसके साथ ही कार्यक्रम का मंच संचालन महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शीला वर्मा ने वर्तमान परिवेश को देखते हुऐ आध्यात्मिक ज्ञान ग्रहण करने की अपील किया गया।

सम्मान के दौरान सभी अतिथियों ने उक्त संस्था के कार्यों को सराहा साथ ही शिक्षकों के सम्मान पर अपना विचार भी रखा। इस दौरान ब्रम्हकुमारी दीदी बी के सीता के अलावा अन्य ब्रम्हाकुमारी संस्था के दीदी मौजूद रहें।



