टुण्डरा में दस हजार क्विंटल धान खरीदी शेष,बिना टोकन के धान पहुंचाने का किसानों ने दिया अल्टीमेटम
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। समर्थन मूल्य में धान खरीदी नीति अब इन दिनों किसानों एवं अधिकारियों के लिये भारी मुसिबत साबित होने लगी है,पंजीकृत कृषक अपने पात्रता मात्रा के धान को बेचने के लिये टोकन कटाने पसीना बहा रहे हैं। किसानों के घर में सत्यापन करने का नियम बना देने से सत्यापन कर्ता का बाट जोह रहे हैं।
अब केवल तीन दिवस धान खरीदी शेष बचा है एवं टोकन कब जारी होगा ये बताने वाला कोई नहीं है ऐसे में धान बेचने के लिये इंतजार कर रहे किसान अपना धीरज खो रहे हैं,इस बात की चिंता सताने लगी है कि हम कहीं धान बेचने से वंचित तो नहीं हो जायेंगे ।किसानों ने ऐसी स्थिति में अंतिम दिवस के एक दिन पहले धान खरीदी केन्द्र में बिना टोकन कटे पंजीकृत मात्रा के धान को खरीदी केन्द्र में पहुंचाने का मन बना लिये हैं,इसी कड़ी में 27 जनवरी को नगर टुण्डरा के किसानों एवं नगर कांग्रेसियों ने नोडल अधिकारी होलिका प्रसाद कैवर्त्य को समिति अध्यक्ष रामप्रसाद साहू के उपस्थिति में ज्ञापन दे दिये हैं ,अब देखना होगा कि शेष रह गये 146 किसानों का टोकन कट पाता है कि नहीं यदि किसान मजबूर हो कर बिना टोकन के मंडी पहुंचाते हैं तो अव्यवस्था की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।आज ज्ञापन देने वालों में विधायक प्रतिनिधि मोतीराम साहू,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रविशंकर बंजारे,सतीश कुमार साहू,नंदलाल वर्मा,पी के घृतलहरे,आनंदराम पटेल,द्वारिका साहू,दिलसाय साहू,युगल किशोर साहू़,बोधराम आदि कृषक शामिल रहे।









