सोनाखान में जांच शिविर का हुआ आयोजन, कुल 254 बच्चों का हुआ परीक्षण
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। बीते मंगलवार को( Main medical and health rights) मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकार डॉ. राजेश अवस्थी के निर्देशानुसार एव खण्ड चिकित्सा अधिकारी कसडोल डॉ रविशंकर अजगल्ले के मार्गदर्शन में एकलव्य छात्र-छात्रावास सोनाखान में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के टीम के द्वारा तकरीबन 254 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और जांच किया गया।
जिसमे स्कूल हेल्थ एजुकेशन, साफ सफाई, सेल्फ हाइजीन, देखभाल, हाथ धोने के तरीके, मौसमी बीमारी से बचाव, बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया गया। कैंप में छात्र 110, छात्रा 144 में मुख्यरूप से जनरल चेकअप, आंख की समस्या, खुजली, ब्लड ग्रुप, एचबी, एमपी सहित अन्य जांच किया गया। इस दौरान डॉ अनुशीखा झा, डॉ चंद्रकांत कुर्रे राजेश देवगन, उद्धव पटेल, कल्याणी वर्मा, प्रमोद साहू, हीरा लाल कैवर्त्य, संतोष साहू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।