थरगांव के प्रधान पाठक साधराम चौधरी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई, हुआ सहसम्मान समारोह

(मानस साहू)
KASDOL। विदाई और सम्मान समारोह एक ऐसा अवसर होता है जब किसी व्यक्ति को उनकी सेवा और योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है, और साथ ही उन्हें उनके अगले कदम के लिए शुभकामनाएँ दी जाती हैं।
आपको बता दे कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला थरगांव (Government Pre Secondary School Thargaon) के प्रधान पाठक रहें साधराम चौधरी (Sadhram Chaudhary) को 42 वर्षीय सेवा पश्चात सम्मानजनक विदाई दिया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने नम आंखों से अपने गुरु के चरण स्पर्श किया और रो पड़े । बच्चों का स्नेह दुलार पाकर गुरुजी भी भावुक हो गए। आपको बता दे कि चौधरी ने शिक्षा विभाग में दिनांक 13/10/1983 से 01/11/1983 तक सहायक शिक्षक के रूप में शा.प्राथमिक शाला केसरपुर में कार्यरत रहे । वही शिक्षा का काफी अनुभव रहा बाद में उन्होंने स्थांतरण पर 10/04/2020 से 30/04/2024 तक शा.पूर्व.माध्यमिक शाला थरगांव में प्रधान पाठक के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए है, श्री चौधरी ने अपने पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करते हुए बताया कि अपने दोस्त पन्ना महाराज के साथ जाते थे जिसमें ब्रेक नही होता था।आगे कहा कि आपसी प्रेम सहयोग की भावना और सम्मान के प्रति ऋणी है।
सम्मान समारोह में संकुल केंद्र थरगांव के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं गांव के गणमान्य नागरिक स्कूल के छात्र छात्राओ ने मिलकर चौधरी को उनके निवास स्थान चांदन तक डीजे के धुन में रथ में सवार कराकर काफी प्रसन्नता के साथ ले गए। साथ में डी. एन साहू ने सभी लोगो का अभिवादन किया। स्टाफ के तरफ से सप्रेम उपहार दिए साथ मे बच्चो और शिक्षकों के द्वारा उपहार प्रदान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत थरगांव से सरपंच कमलेश्वरी साहू ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील साहू (Management Committee Chairman Sunil Sahu) महेश बरिहा ,गौतम सोरी परस साहू, सुनील सागर ,गोकुल एवम संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।