थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा प्राण घातक गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

(नीलकमल आजाद)

पलारी।  विकास खंड के पुलिस थाना गिधपुरी अंतर्गत ग्राम कौवाडीह निवासी प्रार्थी द्वारका दास वैष्णव ने पुलिस थाना गिधपुरी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करया की मेरे मेरे घर के बाजू में मेरा साढू भाई विजय दास वैष्णव का गुटखा पानी का दुकान है घर के सामने रोड किनारे में मैं शटर वाला 02 दुकान बनाया हूं एक में घर का सामान रखा हूं तथा दूसरे में आज से चार पांच दिन पूर्व से गुटखा पानी का दुकान खोला हूं तब से मेरा साढू भाई विजय दास वैष्णव मेरे साथ विवाद झगडा करते आ रहा था आज दिनांक 10 नम्बर के सुबह करीब 09.00 बजे से विजय दास वैष्णव अपना दुकान खोला था करीबन 11.30 बजे दिन में मेरी पत्नी चंदा बाई वैष्णव मेरे दुकान के दिवाल के सीधाई में ईंट को रख रही थी उसी समय मैं घर अंदर नहाने चला गया तभी बचाओ बचाओ की आवाज आने पर मैं बिना नहाये घर से बाहर निकला तो देखा विजय दास वैष्णव दुकान खोलने से मना करने के बाद भी नहीं मान रहे हो तुम्हारे कारण मेरा दुकान नहीं चल रहा है कहते मुर्गा काटने का स्टील का कत्ता से मेरी पत्नी को मार रहा था जिसे मैं रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रूका और विजय दास वैष्णव कत्ता से मेरी पत्नी को और मारा।

जिससे मेरी पत्नी के सिर में प्राणघातक चोंटें तथा दोनों हाथ हथेली में भी चोंटें आयी है चोंट के कारण मेरी पत्नी मेरे घर के गेट के सामने लहुलुहान हालत में बेहोश होकर गिर गयी तब विजय दास वैष्णव वहां से भाग गया । घटना को पडोस के मनहरण साहू कि पत्नी देखी है तथा गणेश धोबी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया तब मेरा बडा भाई मोहन दास वैष्णव, भाभी उमा दास वैष्णव के साथ मेरी पत्नी को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पलारी ले जाकर भर्ती किया जहां प्राथमिक ईलाज कराने के बाद रिफर करने पर जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाकर भर्ती किया हूं। जिसका ईलाज चल रहा है। जिस पर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने जिस पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 138/2024 धारा 109 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय दास वैष्णव को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा एवं प्रार्थी पक्ष के दुकान खोलने से स्वयं का दुकान नहीं चलने संबंधी बात को लेकर आवेश में आकर प्रार्थी की पत्नी पर हमला कर उसे प्राण घातक चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया थाना प्रभारी ने बतलाया 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायलय के आदेश अनुसार आरोपी को जेल भेजा गया इस कार्यवाही में विशेष योगदान ए एस आई जगसिग ठाकुर राजेन्द्र सोरी चूड़ामणि साहू यदो ध्रुव रविशंकर ध्रुव सहित पुलिस थाना से स्टाफ उपस्थित रहे

इन्हें भी पढ़े