नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भागकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
(मानस साहू )
भाटापारा। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले , महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण का अभिलंब निराकरण करने निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अविनाश ठाकुर एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा अमित पाटले थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उप निरी कीशुन कुंभकार प्रभारी सहायता केंद्र निपानिया द्वारा नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि , प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की जिसकी उम्र महज 15 वर्ष है दिनांक 8.3.24 के, प्रातः 8:00 बजे कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।
की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 187/2024 धारा 363 IPC दिनांक 20.03.2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना दौरान पीड़िता को आरोपी प्रहलाद घीतोड़े निवासी पाटन के कब्जे से जामुल भिलाई से बरामद कर पीड़िता के कथन के आधार पर धारा 366,376 IPC 4 pocso act, जोड़ी गई! प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 21.03.2024 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 22.03.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया
आरोपी का पूरा नाम पता-
प्रहलाद घितोडे उर्फ सौरभ, पिता दिलीप घितोडे उम्र 19 वर्ष ग्राम पाटन थाना भाटापारा ग्रामीण