संकटग्रस्त विधवा बहन के परिवार को अन्नपूर्णा मुहिम से मिला संबल, ग्राम रामपुर में संत रामपाल के अनुयायियों ने दी सहायता सामाग्री
(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित अन्नपूर्णा मुहिम के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रामपुर, पोस्ट कटगी, तहसील टुंड्रा की निवासी रानी बाई कंडरा (35 वर्ष, विधवा) को राहत सामग्री प्रदान की गई। तीन माह पूर्व उनके पति श्यामसुंदर कंडरा का निधन बुखार और उपचार के अभाव में हो गया था, जिसके बाद से परिवार आर्थिक संकट में जीवनयापन करने को मजबूर है। परिवार में चार बच्चे हैं और घर की संपूर्ण जिम्मेदारी रानी बाई पर ही है। महतारी वंदना योजना से प्राप्त ₹1000 प्रतिमाह और राशन कार्ड से मिलने वाले 35 किलो चावल के अलावा परिवार के पास कोई अन्य साधन नहीं है। न पशुधन, न बैंक बैलेंस है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो किस्तें प्राप्त हुई थीं, परंतु छत ढलाई नहीं हो सकी, जिससे तीसरी किस्त लंबित है। घर में बाथरूम भी नहीं है और परिवार अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहा है।
*राहत सामग्री की गई प्रदान*
मुहिम के अंतर्गत परिवार को निम्न आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं:
25 किग्रा चावल, 5 किग्रा आटा, 5 किग्रा प्याज, 5 किग्रा आलू, 2 लीटर सरसों तेल, मसाले, नमक, 4 किग्रा चीनी, चाय, दूध पाउडर, चार प्रकार की दालें, बेसन, दालिया, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, वाशिंग पाउडर, बच्चों के लिए दो दो जोड़ी कपड़े, बहन के लिए दो साड़ी, दो पेटीकोट, चार जोड़ी चप्पल, दो कंबल, पांच गर्म कपड़े, चार स्कूल बैग, दो पानी बोतल, पेन व पेंसिल पैकेट, स्टील ड्रम, मच्छरदानी, बिजली बोर्ड, बल्ब और नेवार इत्यादि ।
लाभार्थी और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
लाभार्थी रानी बाई कंडरा ने कहा कि “संत रामपाल जी महाराज भगवान के रूप में हमारी मदद के लिए सभी सामग्री भेजे हैं, उन्हें प्रणाम।” सरपंच प्रतिनिधि चंद्रभान साहू ने बताया कि “हमारे क्षेत्र में आज तक सहायता देने कोई नहीं आया। संत रामपाल जी महाराज पहले संत हैं जो गरीबों को सहायता दे रहे हैं।”
पूर्व सरपंच श्रीमती जोईश चौहान ने कहा कि “संत रामपाल जी महाराज द्वारा बच्चों के लिए रोटी, कपड़ा, शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था अत्यंत सराहनीय है।”
संकुल समन्वयक चंद्रशेखर बसोड़ ने मुहिम को अत्यंत नेक कार्य बताते हुए संत महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया। संत रामपाल महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम लगातार ऐसे गरीब, विधवा एवं असहाय परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाकर समाज में मानवता और सेवा की मिसाल प्रस्तुत कर रही है।


