अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन का वार्षिक अधिवेशन शिवरीनारायण में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

(मदन खाण्डेकर)

शिवरीनारायण। अनादि सर्व (aid human rights) सहायता मानव अधिकार फेडरेशन” के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में गत दिनांक 07 अक्टूबर को शिवरीनारायण के रियान हाॅटल में दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक चला। इस सम्मेलन की खास विशेषता रही कि कार्यक्रम के प्रमुख अभ्यागत इलाहाबाद हाईकोर्ट के विद्वान जज माननीय डॉक्टर गौतम चौधरी पधारे हुए थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि हाईकोर्ट बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और सारंगढ क्षेत्र के प्रथम और पूर्व सांसद (सन् 1977) गोविंद राम मिरी थे। कार्यक्रम में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान (Legislative Sheshraj Harvansh) विधायिक शेषराज हरवंश तथा नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्ष अंजनी तिवारी उपस्थित थीं। विधिक सलाहकार सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश छत्तीसगढ़ एस. आर. बंजारे तथा सेवानिवृत पुलिस उपमहानिरीक्षक एच. आर. मनहर भी मंच पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक स्थानीय निवासी डॉक्टर ए. आर. बंजारे और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत बाघ ने किया। कार्यक्रम में फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी- चेतन समुएल उपाध्यक्ष, सुशील बंजारे सचिव, अनीश सुल्तान सहसचिव, चंद्र कुमार साहू और विनय तांडी कोषाध्यक्ष , शशांक राज मसीह , पिला दाऊ चंद्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता ,एस.एल. सांडे राष्ट्रीय विधिक सलाहकार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रविंद्र केशरवानी, नीलकांत खटकर उपस्थित थे। कार्यक्रम रियान हाॅटल के हाल में श्रोता और दर्शक के रूप में 300 से अधिक फेडरेशन से जुड़े हुए सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और मंचस्थ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर ए. आर. बंजारे ने संगठन और इसके उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अपना विचार प्रस्तुत किया। विधिक सलाहकार एस. आर. बंजारे और एच आर मनहर ने भी अपने-अपने विचार रखे। सचिव सुशील बंजारे की विचार प्रस्तुति के उपरांत पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश और नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी ने भी अपना विचार रखते हुए सभी को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी और संगठन के सफल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व सांसद, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद राम मिरी ने फेडरेशन के प्रथम अधिवेशन में इस संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए, अपने पुराने संसदीय क्षेत्र के प्रति अपना व्यक्तिगत आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस क्षेत्र के प्रति अपने कर्तव्य एवं ऋणी होने का भी जिक्र किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने इस संस्था के दायित्वों को दो धारी तलवार की उपमा देते हुए मानव के मूल कर्तव्यों पर प्रकाश डाला, साथ ही पारिवारिक दायित्वों पर एक सुंदर संदेश दिया। माननीय जज ने संविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों का उल्लेख करते हुए कर्तव्य पालन पर ज्यादा जोर दिया। इसी तरह नारी शक्ति के संबंध में दृष्टांत देते हुए वर्तमान में इन दिनों चल रहे नवरात्र पर्व का उल्लेख किया। उनके प्रभावकारी वक्तव्यों से समूचा हाल बीच-बीच में तालियों की गड़ गड़ाहट से गुंजायमान हो रहा था। सभाहाॅल में कार्यकारिणी के सदस्यगण गोपेंद्र रात्रे, उषत तांडी,ऋषि वैष्णव,उपेंद्र वैष्णव,विजय बंजारे, जय किशन साहू, सर्वजीत मसीह, छबील पटेल, विक्रम मसीह,गुलशन सोनवानी, डॉ राजेश साहू, एवं संस्था के सभी सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े