ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ विकास संघ के विकासखण्ड पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से गठन

(सरिता ध्रुव भाटापारा)

भाटापारा : – नगर के स्थानीय विश्राम गृह मे ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ नगर इकाई भाटापारा का गठन किया गया । जिसमें शंकर लाल सोनी को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के मौजूदगी मे किया गया जिसमे संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे , प्रदेश महासचिव सत्यनारायण पटेल ,प्रदेश सचिव फिरोज खान ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे ने उपस्थित पत्रकारों के उत्साहवर्धन करते हुये निष्पक्ष व बेबाक पत्रकारिता जनहित के दिशा मे करते रहने के साथ साथ संगाठन कि मजबूती पर भी जोर दिया । उन्होंने कहा कि मीडिया सदस्यों के हितों के रक्षा के लिये हमारा ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ सदैव सजक रहता है । और प्रदेश मे पत्रकार साथियों के हितों के रक्षा के लिये मीडिया संघ पूरे प्रदेश मे संगठन कि एकता के लिये पूरे प्रदेश मे विस्तारीकरण कि और अग्रसर है जो कि इसी तारतम्य मे भाटापारा मे ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ का गठन किया गया है । ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ प्रदेश महासचिव सत्यनारायण पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारों का कार्य जोखिम भरा है ,इसलिए पत्रकारों को संगठित रहना बहुत जरूरी हो गया है ।हमारे संगठन पत्रकारों के हित में अनेकों कार्य कर रही है , इसीलिए आज हमारे संगठन में सदस्यों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।

शंकर लाल सोनी को ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ के अध्यक्ष नियुक्ति के तुरंत बाद प्रदेश पदाधिकारीयों के उपस्थिति में ब्लॉक सचिव सौरभ बरवाड़, कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला एवं सहसचिव मोहम्मद शमीम खान व शत्रुघ्न लाल सोनवानी को नियुक्त किया गया है । साथ ही बलौदा बाजार भाटापारा ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ जिला अध्यक्ष के रूप में जुगल किशोर तिवारी को मनोनीत किया गया है । इस अवसर पर ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ बिल्हा ब्लॉक के कमल गर्ग , विनोद वर्मा अध्यक्ष प्रेस क्लब बिल्हा ,योगेश शर्मा, हरिश गुप्ते , रविराज रजक , विक्की पान्डेय ,रामनारायण यादव कोटा ,भाटापारा ब्लॉक से श्याम सुन्दर पुरोहित , शत्रुघ्न साहू , आशीष जायसवाल ,संजय प्रसाद , संजय तिवारी ,नारायण साहू , माखन लाल साहू , प्रभात सोनछत्र , हारून रजा सहित बड़ी संख्या में भाटापारा ब्लॉक के पत्रकार गण उपस्थित रहे ।