गाय के बछड़े को अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के साथ पार्षद पवन कुमार चीनी ने बचाया, बछड़े को पार्षद पवन कुमार चीनी के सहयोग से अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान पहुंचाया गया
(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर l नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 6 अंतर्गत मिडिल स्कूल के पास अज्ञात वाहन से ठोकर खाई हुई गाय के बछड़े के पैरों पर गंभीर चोट के कारण गाय चल नहीं पा रही थी, जिससे वह सड़क के किनारे पड़ी थी,जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने अटल कामधेनु (Gau Seva Sansthan) गौ सेवा संस्थान धनपुरी के संस्थापक राम दुबे को दी सूचना मिलते ही राम दुबे ने अपनी टीम को लेकर तत्काल बछड़े की सेवा में लग गए ,फिर बछड़े का उपचार किया गया फिर बाद में गौ सेवा संस्थान बछड़े को लेकर पहुंचाया गया,जिसमें विशेष रूप से सहयोग के प्रति नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी के द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी उनके द्वारा बछड़े को अमलाई दुर्गा मंदिर के पास से गौ सेवा संस्थान धनपुरी पहुंचाने के लिए उन्होंने एक चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया और उसी वाहन के माध्यम से बछड़े को सुरक्षित अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान पहुंचाया गया, साथ ही गाय के उपचार के लिए जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई है, अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के संस्थापक राम दुबे जो धनपुरी क्षेत्र मे आज 4 वर्षों से चोटील अवस्था के गाय माँ और भी अन्य जीवों के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं,राम दुबे ने कहा कि हम अपनी टीम के द्वारा जहां भी गौ माता को सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं,जिसमें विशेष रूप से अमलाई,विवेक नगर, सोडा फैक्ट्री, बरगवां, देवहरा के आस-पास जो भी गौ माता की सेवा के प्रति जरूरत पड़ती तो हमारे समाजसेवी पार्षद वार्ड नंबर 07 पवन कुमार चीनी द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं lसाथ पवन चीनी द्वारा गणेश स्थापना में विशेष सहयोग पूरे क्षेत्र में उनके द्वारा किया गया है, नवरात्र के समय उनके द्वारा ग्रैंड गरबा महोत्सव का आयोजन भी कराया गया जिसको लेकर पार्षद पवन चीनी मित्र मंडली की काफी तारीफें हो रही है ,और साथ ही साथ अनूपपुर तथा शहडोल जिले के अधिकतम दुर्गा पंडालो में पवन चीनी द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई है जिसके लिए कमेटी के सदस्यों ने पार्षद समाजसेवी पवन चीनी को भरपूर आशीर्वाद देते आ रहे हैं l