बंद गाड़ी में मिली अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर। राजधानी रायपुर में कल बीती रात टाटीबंध स्थित रालास मोटर्स शो रूम के बाहर खड़ी थार गाड़ी में एक अज्ञात युवक की सड़ी गली लाश मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मामले जांच शुरू की।


मिली जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी लगभग 15 दिनों से शो रूम के बाहर खड़ी थी, जिसे वाहन मालिक ने भिलाई 3 से क्रेन से खिंचवा कर पहुंचाया था। गाड़ी चंगोरा भाठा निवासी किसी आयुष की बताई गई है। बताया गया कि, गाड़ी से तेज दुर्गंध आने पर जब लोगों ने कार के भीतर झांककर देखा, तो एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला, जो 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं शो रूम कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने वाहन को घेराबंदी कर जांच शुरू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इन्हें भी पढ़े