केवट निषाद समाज का प्रतिनिधि मण्डल कलेक्टर एवं एसपी से की मुलाकात, छरछेद हत्याकांड के पीड़ितों को मुआवजा एवं हत्यारों को फाँसी देने की रखी मांग

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। विकासखंड के ग्राम छरछेद में केंवट ( निषाद) परिवार के चार व्यक्तियो की हुई जघन्य हत्या के आरोपियो को सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान करने के लिए केंवट निषाद समाज केंद्रीय कमेटी शिवरीनारायण एवं जिला बलौदाबाजार क्षेत्र के वरिष्ठजन शनिवार को कलेक्टर एसपी से मुलाकात किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि ग्राम छरछेद में हुए जघन्य हत्याकांड में दो महिला, पुरुष और एक 11 माह के दुधमुँहे बच्चें के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने का आश्वासन दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही आगामी 27 तारीख को चालान पेश कर करने का भी आश्वासन दिया गया। साथ एसपी ने आश्वासन दिया कि छान बीन के लिए एक टीम बनाया जायेगा। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेगा। इसके अलावा कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि मृतकों के परिवार के बच्चो की शिक्षा के लिए नियमानुसार कार्रवाई के अलावा जो सहयोग राशि बनेगा प्रदान किया जायेगा। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मण्डल में श्रीमती गायत्री केवट प्रांतीय उपाध्यक्ष निषाद समाज कुलेश्वर निषाद अध्यक्ष  कसडोल परिक्षेत्र डॉक्टर सनत केवट कोषाध्यक्ष केंद्रीय समिति शिवरीनारायण मन्नू निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार धनेश कैवर्त्य उपाध्यक्ष केंद्रीय कमेटी बहरता कैवर्त्य संरक्षक, पुरुषोत्तम कैवर्त पत्रकार एवं पूर्व महासचिव केंद्रीय समिति शिवरीनारायण, धर्मेंद्र जलतारे भोला राम निषाद दीपचरण कैवर्त्य अजय कुमार कैवर्त्य, प्रवेश निषाद, कंसराम, दीपचरण, रामबिशाल, रामफल सहित समाज के आमजन मानस एवं वरिष्ठ जन मौजद रहें।

इन्हें भी पढ़े