वनों की अवैध कटाई से पर्यावरण में मंडरा रहा है खतरा वनरक्षक डिप्टी रेंजर अपराध नहीं किये है तो क्यों है भयभीत।

जमुना/कोतमा अनूपपुर – कोतमा वन परिक्षेत्र सर्किल लतार के डिप्टी रेंजर विनोद कुमार मिश्रा वनरक्षक सोमपाल सिंह व डिप्टी रेंजर के सभी सहयोगी वनरक्षक दिनांक 29 फरवरी के दोपहर से कक्ष क्रमांक 442 जंगल की अपराध को छिपाने के लिए पूरे वन विभाग के अमला एवं अपराध सहयोगी सब मिल कर पूराना ठूट दिखाने के कोशिश में ठूट को भी नृत्य कलाकार के भांति मेकअप किया जा रहा है ।

जैसे जवान को बुड्ढी वाला मेकअप करने से बुड्ढी दिखती है वैसे ही कोटमी जंगल में भी ड्रामा चालू हो गया है नया ठूट को नृत्य कलाकार की भांति मेकअप कर रहे हैं और पूराना दिखाने की कोशिश में मेकअप किया जा रहा है किसी ठूट के ऊपर आग लगा कर पूराना कर रहे हैं।

तो किसी ठूट को आधा भाग को छील काट रहे हैं ठूट को छिपाने के लिए जोरों से लगे हुए हैं या फिर हों सकता है कि रेंजर साहब मार्गदर्शन दिये हुए होंगे कि ठूट का नाम निशान मिटा दो पूरा पूराना नज़र आना चाहिए ऐसा अचानक क्यों हो रहा है।

जबकि अखबारों में लगातार चल रहा है विभाग के द्वारा शिकायत कर्ता को बोला जा रहा था कि शिकायत झूठी है शिकायत झूठी है तो फिर ठूट पर लीपापोती क्यों किया जा रहा है इसलिए कि शिकायत को झूठा साबित कर सके।

ऐसा क्या हो जाता है कि दिनांक 29/02/2024 से वन विभाग के लोग भाग दौड़ कर रहे हैं अब देखना है कि जांच टीम ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं या फिर नहीं।वनरक्षक सोमपाल सिंह के बीट के सभी जंगल जांच कराया जाएगा देखते हैं।

वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर बचने के लिए कितने हत्यकंडे अपना रहे हैं ठूट को बूढ़ी बनाने के लिए मेकअप कर पाते हैं और जांच टीम जांच करने में कितना सक्षम रहते हैं ये उसी दिन पता चलेगा इस बार वन समितियों के सदस्यों एवं वरिष्ठ जनो के समक्ष जांच होगी ऐसा रेंजर साहब के द्वारा बताया गया है और वास्तव में जंगल वन समिति एवं वरिष्ठ जनो के समक्ष जांच होनी चाहिए सभी का नजर निगाह जंगल की जांच पर टिकी हुई हैं सबको उस दिन का है इंतजार।

इन्हें भी पढ़े