अमगवां में जगत गुरु माऊली सरकार अंर्तराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी, मुंबई ने इंदौर को हराकर जीता मैच, खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने को मिला बेहतर मंच – पवन चीनी

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम अमगंवा स्टेडियम में रविवार को जगतगुरु माऊली सरकार फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी-2025 को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर को 1-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में विजयी आगाज़ किया। वहीं रविवार को मुंबई की टीम के सहयोगी रहे, नगर परिषद बरगवां अमलाई के पार्षद समाजसेवी पवन चीनी कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की और सहयोग के रूप में पवन चीनी ने 21000 रुपए देकर मुंबई टीम का मान बढ़ाया, वैसे भी हमेशा लोगों की मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता बनी हुई है, खेलकूद हो या फिर अन्य अवसर हमेशा लोगों की मदद करना और उनके साथ देना उनकी काबिलियत कहलाती है,मैच के दौरान टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तालियों से किया। इस टूर्नामेंट में कोरबा, पुष्पराजगढ़, रतलाम और बिलासपुर जैसी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। यहां सभी मैच 45-45 मिनट के होते हैं। विजेता टीम को 51,000 और उपविजेता को 25,000 की नगद राशि प्रदान की जाएगी।टूर्नामेंट के आयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के साथ भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिले के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।