उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योंहार, स्नेही बहनों ने समाज के रक्षा के लिए बांधा सूत्र

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। भाई-बहन के अटूट बंधन रक्षा की पहचान का पर्व रक्षाबंधन विकासखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व अंचल मे बड़े ही उत्साह धार्मिक सौहार्द परंपरागत रीति-रिवाजों से मनाया गया। रक्षाबंधन मनाने हर उम्र जाति के लोगों मे उत्साह देखा गया। सुबह से ही बस स्टैंड सहित बाजार मे भारी भीड़ रही। हर कोई किसी न किसी साधन से अपने भाई के पास पहुंचकर राखी बांधा गया। बसों मे भारी भीड़ दिखी। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया गया। बहनो ने शुभ मुहुर्त में अपने भाईयों की कलाईयों मे राखी बांधी और तिलक लगाकर आरती उतारी और मीठा खिलाया। भाई भी बहनों की रक्षा की सौगंध ली साथ ही बहनों को उपहार भी दिया। रक्षाबंधन पर्व मे बढ़ी हुई महंगाई के बावजूद बाजार गुलजार रहे, बाजारों मे मिठाई दुकानदारों ने इस बार विशेष प्रकार की मिठाईयां भी पर्व को ध्यान मे रखते हुए बनाई हुई थी, साथ ही हर वर्ग के हिसाब से मिठाई बाजार मे उपलब्ध थी।
रक्षाबंधन पर नगर में रही धूम
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कसडोल मे पारंपरिक रूप से मनाया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर सुबह से रात्रि तक बाजार मे खासी चहल पहल देखी गई। सुबह से ही बस स्टैण्ड मे महिलाओ की भीड़ देखी गई सभी बहनो को अपने भाई के पास राखी बांधने की जल्दी मची थी। पर्व के मद्देनजर बस एवं टैक्सी में भीड़ का आलम यह था कि लोग पायेदान मे लटककर यात्रा करते देखे गये बस स्टैण्ड मे भी यात्रियों का भारी हूजूम रहा। बसो मे लोग जान जोखिम मे डालकर यात्रा करते देखे गये बसो मे जितने सीटो पर बैठे दिखे उससे कही ज्यादा लोग खड़े-खड़े यात्रा करते नजर आये वही रक्षाबंधन के दिन मिष्ठान की दुकानो पर अच्छी कासी भीड खरीददारो की नजर आयीं।