सितंबर का पहला हफ्ता धमाकेदार, बड़े पर्दे पर आएंगे एक्शन और ड्रामा के तगड़े डोज़

Big screen: सितंबर 2025 की शुरुआत बॉलीवुड फैंस के लिए धमाकेदार होने जा रही है। इस हफ्ते दो बड़ी और चर्चित फिल्में रिलीज हो रही हैं—द बंगाल फाइल्स और बागी 4। जहां एक फिल्म देश के दर्दनाक इतिहास को उजागर करेगी, वहीं दूसरी दर्शकों को सीट से बांध देने वाला एक्शन दिखाएगी।
द बंगाल फाइल्स – इतिहास का काला सच
5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली द बंगाल फाइल्स निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ की आखिरी कड़ी है। फिल्म में 1940 के दशक की भयावह घटनाएं, जैसे डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगे, पर फोकस किया गया है।
फिल्म में दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शान कुमार अहम किरदार निभा रहे हैं। यह मूवी दर्शकों को उस दौर की अनकही सच्चाई से रूबरू कराएगी।
बागी 4 – एक्शन का तूफान
इसी दिन यानी 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी बागी 4। इस फिल्म में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को धुआंधार एक्शन का तोहफा देने आ रहे हैं।
ए. हर्षा के डायरेक्शन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर के साथ नजर आएंगे संजय दत्त, सोनम बाजवा और पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने वाली हरनाज़ संधू (मिस यूनिवर्स 2021)।
कहानी एक भयावह ट्रेन हादसे के बाद शुरू होती है, जहां इमोशन और R-रेटेड एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।