हसुवा सोसायटी में धान खरीदी का महापर्व एव किसान सम्मान समारोह हुआ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,जी सरकार के सफलता पूर्वक 1 वर्ष होने पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र मंडल टुण्ड्रा के है हसुवा समिति में शनिवार को महापर्व एवं किसान_सम्मान_समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में किसानों को श्रीफल एवं साल से सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवचरण साहू, मंडी अध्यक्ष व्यास नारायण श्रीवास जी , पूर्व सरपंच शिव साहू कोटियाडीह, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष राजकुमार गोंड, नरेंद्र साहू , सुरज पटेल जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , युवा नेता निलेश साहू, नंदनी साहू, अश्वनी श्रीवास, शिव साहू सोसाइटी प्रबंधक,चंद्रमा साहू, जितेंद्र पटेल, गोकुल पटेल,केंद्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ता तथा कर्मचारीगण ,अधिकारीगण समस्त किसान बंधु उपस्थित भारी संख्या उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े