होली की खुशियां बदली मातम में: सड़क हादसे ने ली पिता–पुत्र व दोस्त की जान

बलौदाबाजार। होली के जश्न के बीच बलौदा बाजार-रायपुर मार्ग पर बिनौरी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक तीन साल के मासूम सहित दो युवकों की जान चली गई।

मृतकों की पहचान:

1. जागेश्वर सेन (35 वर्ष) – निवासी अमेरा

2. नवीन फेकर (30 वर्ष) – निवासी अमेरा

3. तीन साल का मासूम बच्चा – जागेश्वर सेन का पुत्र

घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक सवार थे नशे में?

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में थे। घटनास्थल से शराब की टूटी हुई शीशी भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि नशे में होने के कारण बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ।

कार चालक ने किया आत्मसमर्पण

हादसे के बाद कार चालक स्वयं पलारी थाना पहुँच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जागेश्वर सेन अपने ससुराल पलारी आया हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

होली का जश्न बदला मातम में

होली की उमंग के बीच हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जिस परिवार में खुशियों का रंग घुलना था, वहाँ अब मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।