मित्र मंडल द्वारा विराजित माँ दुर्गा समितियों के प्रमुखों का किया गया सम्मान, खाद्य सामग्री भी वितरण किया

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी (Mitr Mandal Samiti Kasdol) मित्र मण्डल समिति कसडोल द्वारा पंडाल लगाकर माता रानी के विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं के लिए खादय सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही नगर में विराजित मां दुर्गा समितियों के प्रमुख को नवरात्रि के सफल क्रियान्वयन के लिए मंच के माध्यम से मित्र मण्डल समिति के अध्यक्ष नागेश्वर साहू के द्वारा पुष्पहार गुलाल और नारियल से स्वागत सम्मान किया गया।