स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, टॉर्च की रोशनी में कराई गई महिला की डिलीवरी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। जहां एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही सामने आई है। बिजली गुल होने पर टॉर्च की रोशनी पर एक गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई है।


दरअसल, यह पूरा मामला जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।जहां अस्पताल में बिजली गुल होने की वजह से एक गर्भवती महिला की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी कराई गई। सिर्फ इतना ही नहीं टॉर्च और मोमबत्ती रौशनी में ही प्रसूता को टाँके भी लगाए गए। बताया गया कि, अस्पताल की इमरजेंसी बिजली सेवा फेल हो गई थी। वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्था बल्कि विद्युत व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।


बता दें कि,बिजली गुल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान हो गए जिन्हें उनके परिजन गमछे से हवा करते रहे। वहीं इस मामले में बीएमओ ने सफाई देते हुए कहा कि, स्वास्थ्य केंद्र में थ्री फेज कनेक्शन है। जिस समय बिजली गई थी, एक फेज चालू था। हालांकि करीब आधे घंटे में बिजली बहाल कर दी गई।



इन्हें भी पढ़े