तीज पर जिस पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना की, उसी ने रॉड से कर दी हत्या, वजह जान चौक जाएंगे आप!

रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर के ग्राम टोकरो में एक पति ने अपनी पत्नी की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। आपकों बता दे कि पत्नी प्रियंका सेन अपने मायके तीज का त्यौहार मनाने गई हुई थी,अपने पति मुकेश सेन की लंबी आयु की कामना कर उसने तीज का व्रत रखा और निर्जला उपवास भी रखी, जिसे उसका पति तीज उपवास के दूसरे ही दिन लेने चले जाता है और पत्नी के मायके वालों को यह कहकर कि उसे उसके पिताजी घर से भगाना चाहते हैं घर से निकाल देंगे मुझे डर लग रहा है इसलिए प्रियंका को लेने आया हूँ हम दोनों साथ रहेंगे तो मेरे पिताजी कुछ नहीं कर पाएंगे। आरोपी पति के ऐसा कहने पर मृतिका के परिवार वाले उसे उसके साथ भेज देते हैं। उसके बाद मृतिका के परिजनों को सीधे उसके मौत की खबर मिलती है। आरोपी मुकेश सेन और उसकी पत्नी के शादी को हुवे 10 वर्ष हो गए थे उन दोनों के दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी।
पहले शारीरिक संबंध बनाए, फिर कर दी हत्या
आरोपी पति ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका थी, उसे शक था कि उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे किसी और मर्द से मिलती थी उसके साथ उसके जिस्मानी संबंध थे, और इस बात को लेकर उन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते ही रहता था, घटना की रात पति के पुलिस को दिए बयान के आधार पर पहले पति पत्नी दोनों ने आपस में संबंध बनाए उसके बाद दोनों आपस में बाते करने लगे। उसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को फिर से उसकी चरित्र को लेकर सवाल किया और अन्य लोगों के साथ उसके सम्बन्ध होने की बात कह कर उसके साथ विवाद करने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले से ही अपने कमरे में रखे लोहे की रॉड से अपने पत्नी की सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, जिसे रात में ही आरोपी के परिजन और उसके पड़ोसी हॉस्पिटल पहुंचाए जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं मृतिका के परिजनों का कहना है कि आरोपी मुकेश सेन और उसका पूरा परिवार प्रियंका सेन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मारपीट के चलते प्रियंका दो बार अपने पति को छोड़कर मायके में आकर बैठ गई थी जिसे सामाजिक बैठक कर समझा बुझाकर वापस उसके ससुराल भेजा गया था। मृतिका के परिजन अब आरोप लगा रहे हैं कि हत्या दहेज को लेकर हुई है और आरोपी अकेला नहीं बल्कि पूरा उसका परिवार है, सभी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं साथ ही आरोपी पति को फांसी की सजा देने की भी बात कर रहे हैं।
मृतिका प्रियंका सेन को ये कहा पता था कि वह जिस पति की लम्बी उम्र की कामना कर रही है वह पति ही उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रच चुका है और इसी कारण वह उसे तीज उपवास के दूसरे दिन ही लेकर वापस घर आया।