कंवर समाज लवनराज के वार्षिक सम्मेलन में 11 जोड़ी का आदर्श विवाह संपन्न।

(मानस साहू)

कसडोल। छत्तीसगढ़ के प्रकृति की गोद में बसा, प्राचीन, पौराणिक एवं पर्यटन स्थल (Mythological and tourist places), महानदी के पावन तट (Holy Shore) पर स्थित, ग्राम नारायणपुर, ( कसडोल ) में आदिवासी कंवर पैकरा समाज लवनराज जिला बलौदा बाजार भाटापारा छ. ग. का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन (Three-day annual conference) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ 21 से 23 अप्रैल तक भव्य आयोजन किया गया।

प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ समाज एवं पदाधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति में ज्योति कलश प्रज्वलित कर इष्ट देवी देवता, पुरखा देव, प्रकृति शक्ति का पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया।

 

सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राजगीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में समाज प्रमुखों, पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान किया गया वही समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सुवां नृत्य तथा कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध कर समाज को मंत्र मुग्ध किया । द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में अन्य जिले महासमुंद खल्लारी राज, धमतरी मधुबन धाम, कोरबा पांचगढ़ राज, गरियाबंद राजिम राज, के सामाजिक अतिथियों का करमा नृत्य के साथ भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

तत्पश्चात सामाजिक अतिथियों ने मंच से समाज को संबोधित करते हुए संवैधानिक अधिकार, सामाजिक नियमावली, शिक्षा, व्यवसाय,रीति नीति, सामाजिक एकता , परंपरा एवं संस्कृति पर जोर दिया।

समाज के युवक युवतियों ने अपना अपना परिचय देकर समाज को शिक्षा रोजगार एवं संस्कृति के क्षेत्र में संबोधित किया। अतिथियों के कर कमलों से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया गया। समाज प्रमुख, समाज सेवक, थानसिंह पैकरा एवं सावन बाई पैकरा ग्राम चिचपोल को भोजनालय का भोजन एवं प्रसाद का पूरा खर्चा देने पर समाज द्वारा श्रीफल, साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। तृतीय दिवस के कार्यक्रम में चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर में पूजा पाठ कर ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण किया गया ।

समाज द्वारा आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाते हुए समाज को खर्चीली शादी, आडंबर से बचाने के लिए जरूरतमंद 11 जोड़ी का आदर्श विवाह संपन्न कराया । समाज द्वारा नवयुगल जोड़ी को सामाजिक आदर्श विवाह का प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित कर वर वधु को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर एक-एक पौधा भेंट किया। सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में लगभग 10,000 की विशाल जनसंख्या में समाज शामिल हुए।

भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जन समुदाय के लिए बैठक, भोजन, पानी ,स्वल्पाहार और पंखा का उचित व्यवस्था किया गया। इस अवसर पर बृज राम पैकरा अध्यक्ष, शिवकुमार कंवर महासचिव, कुंवर सिंह पैकरा संरक्षक, हुकुम सिंह पैकरा सचिव, सुरेश कुमार पैकरा कोषाध्यक्ष , थानसिंह पैकरा न्याय प्रमुख , केजूराम पैकरा न्याय प्रमुख, बोधिराम कंवर न्याय प्रमुख, मोहित राम कुरुवंशी समाज प्रमुख, मनमोहन पैकरा उपाध्यक्ष, मोतीलाल पैकरा कार्यकारिणी, हीरालाल पैकरा सलाहकार, लक्ष्मण पैकरा ऑडिटर, लहर पैकरा विधिक सलाहकार , सुदामा प्रसाद श्रेय अध्यक्ष पुटपूरा , उमेंदसिंह पैकरा अध्यक्ष खरहा, वासुदेव पैकरा अध्यक्ष महाराजी, सुखराम पैकरा अध्यक्ष साबर, निर्मल सिंह पैकरा अध्यक्ष खैरा, शिवकुमार पैकरा अध्यक्ष बड़े भरसेला , रामसिंह पैकरा अध्यक्ष डमरू, चितरंजन सिंह पैकरा अध्यक्ष चिस्दा, सुमन सिंह पैकरा अध्यक्ष तनौद, रुखमणी बाई पैकरा महिला अध्यक्ष, अमरबाई पैकरा महिला उपाध्यक्ष, उत्तरा पैकरा महिला सचिव, जल बाई पैकरा शिक्षिका , नंदकुमार पैकरा कर्मचारी अध्यक्ष, नंदकुमार पैकरा कर्मचारी उपाध्यक्ष, राजू पैकरा युवा अध्यक्ष , छतराम पैकरा युवा उपाध्यक्ष, सुनील कुमार पैकरा , कंवर यूथ संगठन से राजेंद्र , दुलार सिंह , यशवंत , ऐश्वर्या, शकुंतला ,दुर्गा एवं साथी के साथ हजारों की संख्या में महिला पुरुष नन्हे मुन्ने बच्चे एवं सगा समाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पद्मभूषण सिंह पैकरा संयोजक, चंद्रभानु सिंह मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी कंवर यूथ क्लब के प्रभारी सुनील कुमार पैकरा द्वारा दिया गया।

इन्हें भी पढ़े