बिजुरी अस्पताल पहुंचा जांच टीम, चिकित्सक को दिया गया समझाईस

(संजीत सोनवानी)

बिजुरी। नगर अन्तर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन, दवा इत्यादि कि व्यवस्था नही होने के कारण उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा सम्बंधित मामले कि खबर प्रतिष्ठित दैनिक विप्र एक्सप्रेस अखबार सहित अन्य और अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित कर उच्च प्रशासनिक अमला कि तरफ ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया। जिस पर संज्ञानता दिखाते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा शासकीय अस्पताल बिजुरी में पहुंचकर मामले पर जांच किया गया।

इंजेक्शन उपलब्ध नही होने पर चिकित्सक ने जताया नाराजगी

शनिवार 26 अक्टूबर कि सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी पहुंचे खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल में दवा एवं इंजेक्शन कि जांच करने के दौरान पाया गया कि अस्पताल में रैबीज एवं टिटनेश जैसे महत्वपूर्ण इंजेक्शन उपलब्ध ही नही हैं। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने इन इंजेक्शनों सहित आवश्यक दवाईयों को उपलब्ध कराने कि बात कही गयी। वहीं खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि कभी भी किसी भी इंजेक्शन व दवा का पूरी तरह से खत्म होने का इंतजार नही किया करें। इनके खत्म होने से पूर्व ही जानकारी उपलब्ध करा दिया करें। जिससे समय रहते सारी दवाईयां अस्पताल को मुहैया कराया जा सके। और मरीजों को परेशानियां नही उठाना पड़े।

कयी दिनों से अस्पताल में उपलब्ध नही है इंजेक्शन

गुरुवार 24 अक्टूबर कि शाम वार्ड क्रमांक-09 निवासी युवा द्वारा चोंट लगने के कारण जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी उपचार के लिए पहुंचा गया। उस दौरान भी अस्पताल परिसर में ना तो पट्टी कि व्यवस्था थी और ना ही इंजेक्शन कि। जिससे चोंटिल युवा ने मेडिकल स्टोर्स से पट्टी एवं इंजेक्शन खरीदकर अपना उपचार कराया था। वहीं बिजुरी अस्पताल कि यथास्थितियों कि जांच करने पहुंची टीम को भी खामियां मिलने पर टीम ने भी अपनी नाराजगी जताई।

ईनका कहना है…

हमारे द्वारा पहुंचकर बिजुरी अस्पताल का जांच किया गया जहां रैबीज, टिटनेस का इंजेक्शन उपलब्ध नही था। जिसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही चिकित्सक को समझाईश दिया गया है कि कोई भी दवाई, इंजेक्शन के खत्म होने से पूर्व जानकारी दिया करें। जिससे समय रहते मुहैया कराया जा सके।

राजेन्द्र वर्मा

खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा