डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ मेडिकल स्टोर संचालक ने किया अमर्यादित शब्दों का प्रयोग , भीम आर्मी ने थाना पहुंचकर जताया जमकर विरोध , आरोपी युवक पर FIR दर्ज

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। जानकारी होने पर भीम आर्मी भड़क गया और शिवरीनारायण थाना पहुंच गए जहां जमकर अपना विरोध जताया । जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई।
भीम आर्मी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंदर लहरे ने बताया कि शिवरीनारायण के डॉ भीमराव अंबेडकर चौक स्थित महेश मेडिकल स्टोर के संचालक अजीत कुमार कश्यप द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप जिला औषधि संघ में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आम मर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। इसकी जानकारी भीम आर्मी को हुई। इसके बाद भीम आर्मी की पूरी जिला इकाई की टीम शिवरीनारायण थाना पहुंच गई। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया है। उसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे। भीम आर्मी ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित में थाना में शिकायत की है।
इस मामले में शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता वापस लौटे।