व्यवहार न्यायालय पामगढ़ में श्रीमती शीलू केशरी व्यवहार न्यायाधीश के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया   

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़ । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर व्यवहार न्यायालय पामगढ़ में श्रीमती शीलू केशरी व्यवहार न्यायाधीश के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।


 


इस दौरान उपस्थिति लोगो को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत रत्न एवम भारतीय संविधान के शिल्प कार ड्रा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्र गान प्रस्तुत किए भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे। भारतीय संविधान अमर रहे। जैसे गगन भेदी नारो से पूरा माहौल राष्ट्र प्रेम के भावना से गूंज उठा। इसके पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर दुर्गेश्वर तिवारी, मनोज खरे, दिनेश थवाईत, कांति दिव्य, श्यामलाल साडे, भारत भूषण बंजारे, सखीराम कश्यप, कौशल कश्यप, किरण कांत, प्रेम कुमार खरे, महेश राठौर, जागेश रत्नाकर, बलवानी कश्यप, उप पंजीयक राम भरोस ओग्रे, राठौर बाबू , अनुज कुर्रे, सुरेंद्र लहरे आदि न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।