बड़ी शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे ग्रामीण

(नीलकमल आजाद)

Palari। क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराते हुए गांव के चौक चौराहा में ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह फूल माला गुलाल से तिलक लगाकर तिरंगा का सम्मान किये स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर में गीत भाषण अपनी प्रस्तुति दी जो की बहुत ही मनमोहन का केंद्र बना हुआ था ग्रामीण अपनी सभी काम को छोड़कर स्कूल परिसर में छोटे-छोटे बच्चों का कार्यक्रम देखने पहुंचे हुए थे तत पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया भवानीपुर हाई सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण मदन लाल साहू प्राथमिक शाला सरपंच नारायण प्रसाद निषाद, प्राथमिक शाला खपरी भ उपसरपंच मुकेश झा, माध्यमिक पाठशाला सेवानित्त शिक्षक जोहन सिंग निषाद, आंगनवाड़ी वरिष्ठ सचिव दयानंद गेन्टरे, भवानीपुर बैंक में ध्वजारोहण ओंमकार प्रसाद वर्मा, दीदी जीनियस स्कूल गिधपुरी संस्था प्रमुख खुशबू चंद्राकर ,गिधतपुरी बैक मनहरण लाल वर्मा, ग्राम पंचायत पंचायत गिधपुरी सरपंच नोहरगिरि गोस्वामी, उप स्वास्थ्य केंद्र गिधपुरी ज्ञानेंद्र कंवर, ग्राम पंचायत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़ी शान से विभिन्न स्थानों में शन से फहराया गया तिरंगा इस अवसर पर प्राचार्य शिव प्रसाद साहू डी के महेश्वरी एस के यदुवंशी अनिल दांडेकर टंकार शर्मा फागुराम सेन वीरेंद्र साहू नरेंद्र चंद्राकर बालराम ढीढी सुखलाल जायसवाल विष्णु फेकर तोरण लाल मंडावी ईश्वर साहू खेमराज कनोजे भोजराम कनोजे प्रकाश भतपहरी दुर्गा धरुवा संतोषी यदुवंशी झालबाई गेन्डरे हेमराज दीवान राजकुमार पटेल संजू साहू शनि ध्रुव लव-कुश निषाद जगदीप यदू खेमराज अडिल शिवकमल तोरण नेताम नारायण ध्रुव बलराम दुखू निषाद दूजराम निषाद फागुन ध्रुव हिना ढीढी बुधवन्तीन ढीढी भुपेंद्र सेन धान बाई कोसरिया कीर्ति हेमंत हिरौतीन मोहनी ध्रुव नेहा चंद्राकर, आरती कुर्रे, रिटा मानिकपुरी, दिव्या चंद्राकर सहित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े