विशेष बैठक में लगेगी परिषद के नये कार्यालय पर मोहर, पार्षद पवन चीनी की अगुवाई में अध्यक्ष तथा सीएमओ को सौंपा मांग पत्र

राजेश रजक / अनूपपुर । नगर परिषद बरगवां(अमलाई )के पार्षदों के द्वारा परिषद की सीएमओ शिवांगी सिंह बघेल औऱ अध्यक्ष गीता गुप्ता को मांग पत्र सौंपते हुए परिषद के नये भवन निर्माण के स्थल चयन हेतु विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है। 28 जून शुक्रवार को परिषद के 8 पार्षदों ने इस संदर्भ में पत्र तैयार कर सीएमओ शिवांगी सिंह से भेंट की। वार्ड नंबर 12 की पार्षद प्रभा उरमलिया, वार्ड नंबर 14 से वेदक प्रसाद पटेल, वार्ड नंबर 13 से श्रद्धा तिवारी, वार्ड नंबर 09 से अर्चना यादव, वार्ड नंबर 07 से पवन गलवानी और वार्ड नंबर 08 से किरण मौर्य, वार्ड नंबर 06 से सुंदर बाई विश्वकर्मा और वार्ड नंबर 04 से रंजना सोनी ने पत्र पर हस्ताक्षर किये, वहीं उनके साथ पूर्व उपसरपंच संतोष टंडन, पूर्व पंच संजय मौर्य, शालू विश्वकर्मा, कैलाश लालवानी व राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे। आगामी बुधवार को लग सकती है मोहर-
नगर परिषद बरगवां (अमलाई) की सीएमओ शिवांगी सिंह बघेल ने पार्षदों से कहा कि आने वाले बुधवार के दिन स्थानीय पटवारी और राजस्व अधिकारियों से मुलाकात कर स्थल के चयन पर अंतिम मोहर लगाई जायेगी, संभवत: इसी दिन उक्त प्रस्ताव पर परिषद की सहमति के लिए बैठक का आयोजन भी हो सकता है, इस दौरान परिषद की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द आपसी सहमति से भवन के स्थल का चयन कर लिया जायेगा और संभवत: जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही नये परिषद भवन का स्थल चयन हो जायेगा। उन्होंने कहा कि परिषद के द्वारा पार्क, इंडोर स्टेडियम, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सर्व सुविधायुक्त बस स्टैण्ड सहित अन्य निर्माण कार्याे को भी गति देनी है, जिससे नगर परिषद के गठन और सरकार की मंशा फलीभूत हो सके जिसको लेकर हम पूरी तरह से तैयार है ।