प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई कसडोल के शपथ ग्रहण सतनाम धर्मशाला कसडोल में सम्पन्न ।

(नंदू बंजारे)


टुण्डरा – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई कसडोल के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सतनाम धर्मशाला कसडोल में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के शुरुआत सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्या अर्पण कर किया।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल कोसले रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरजू प्रसाद घृतलहरे उपाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, विशिष्ट अतिथि श्याम टांडे, डॉ दिनेश लाल जांगड़े, देवेंद्र चतुर्वेदी, सहित प्रदेश के कई अन्य पदाधिकारी के मौजूदगी में यह शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज कसडोल के सभी पदाधिकारी को एक साथ प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल कोसले ने अपने अपने पद और गरिमा की शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष चंद्रशेखर सांडे , उपाध्यक्ष नंदकुमार बंजारे, मोहरसाय चेलक , गौरीदेवी सिंह, लतापुष्पकर सोनवानी, सचिव चिरंजीव कुमार मनहर, सह सचिव श्री चंद रत्नाकर, मीडिया प्रभारी मदनलाल खांडेकर, प्रवक्ता विनोद कुमार चेलक संरक्षक पी के घृतलहरे , महेत्तर लाल घृतलहरे,संजय दिव्य, प्रमुख सलाहकार कृष्ण कुमार मिरी,दीपक कुमार सांडे, मोहर साय अजय, विशेष सहयोगी अजय कुमार सांडे कार्यकारिणी सदस्यों में तोलाराम साय,राहुल बारले, मोतीलाल लहरे साहेबदास लहरे, प्रेमलाल रात्रे, आवन टंडन, चंद्रिका प्रसाद कुर्रे, गलोचन भारती, संतोष लहरे, केशव सोनी, मिलन डहरिया ,लकेश्वर पंकज, मनीराम डहरिया ,ने शपथ लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से एल एल कोसले प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सरजू प्रसाद घृतलहरे, उपाध्यक्ष, दिनेश लाल जांगड़े उपाध्यक्ष, श्याम टांडे उपाध्यक्ष , देवेंद्र चतुर्वेदी, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार दिव्याकर ,पन्नालाल टंडन, शिवचरण साय , धारेलाल दिव्याकर योगेश बंजारे पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, नरेंद्र कुमार डहरिया ब्लॉक अध्यक्ष लवन, धनसाय बंजारे, हेमलाल बंजारे पार्षद प्रतिनिधि, खोलबहरा बर्मन, पुष्पेंद्र बंजारे, युधिष्ठिर बंजारे, अजय कुमार सांडे, सहित कसडोल क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े